देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा राज्य में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को पत्र लिखकर जनहित में जमीनों के सर्किल रेट न बढ़ाये जाने का सुझाव दिया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में जमीनों के सार्किल रेट बढ़ाये जाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है जो कि जनहित में उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में पहले से ही जमीनों के सर्किल रेट इतने अधिक हैं कि आम आदमी को अपना आशियाना बनाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा आवासीय भूखण्ड उसकी पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। पहले से सर्किल रेटों में अत्यधिक वृद्धि के कारण गरीब एवं आम आदमी को अपना आशियाना बनाने के लिए भूमि की रजिस्टरी में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा जमीनेां के सर्किल रेट अधिक होने से राजस्व की भी हानि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाया जाना आम जनहित में न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि व्यापक जनहित एवं आम गरीब जनता के हित में निर्णय लिया जाना चाहिए।