जन जागरूकता रथ ’’मेरा गाॅव’’ को किया रवाना

रूद्रपुर। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिये जन जागरूकता रथ ’’मेरा गाॅव’’ को जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न विकास परक योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचे इसके लिये आज ’’मेरा गाॅव’’ रथ रवाना किया जा रहा है जो जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। उन्होने कहा कि दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रों में इस यात्रा के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं को जन तक पहुंचाई जायेगी। उन्होने कहा कि विकास निरन्तर चलने वाली सतत प्रक्रिया सरकार द्वारा पेय जल,स्वच्छता एवं शौचालय, बिजली, सडक, सामुदायिक भवन निर्माण तथा गैस कनेक्शन आदि के माध्यम से ग्रामों की कायाकल्प करने के साथ ही मनरेगा, कौशल विकास आदि के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होने कहा कि गांवों के कच्चे मकानों एवं आवसहीन परिवारों को भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आवास उपलब्ध कराये जा रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूक व्यक्ति ही गाॅव एवं क्षेत्र के चहुॅमुखी विकास एवं बदलाव में भागीदारी कर सकता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण जनता को ’’मेरा गाॅव’’ रथ के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं  विकास कार्यो के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होने कहा कि विकास को और अधिक गति देने के लिये आम जनता को विकास कार्यो से हो रहे परिर्वतन से रूबरू कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को विभिन्न माध्यमों से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी बीपी काण्डपाल,पीडी हिमांशु जोशी,जिला विकास अधिकारी अजय सिंह,मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 रामेश्वर सिंह,जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल आदि उपस्थि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *