देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। डिप्टी कलक्टर मुख्यालय संगीता कन्नौजिया ने अवगत कराया कि बालिका मुस्कान उर्फ शाहिना आयु 16 वर्ष पुत्री शहनवाज निवासी शहनगांव थाना अमार वाया जलालगढ जिला पूर्णिया, बिहार का बालिका निकेतन में प्रवेश चाईल्ड हेल्प लाईन देहरादून के माध्यम से बाल कल्याण समिति देहरादून द्वारा 01 जुलाई 2020 को हुआ था। कोविड-19 के मानकों के दृष्टिगत बालिका को संस्था के गेट के पास निर्मित आइसोलेशन कक्ष में एक केयर टेकर मीना की ड्यूटी में रखा गया था केयर टेकर मीना के कक्ष में ही निर्मित शौचालय जाने के दौरान बालिका द्वारा कुण्डा खोलकर पलायन किया गया। केयर टेकर मीना द्वारा बताया गया कि कुण्डा कक्ष के भीतर से बन्द किया हुआ था, जिस पर ताला नही लगा हुआ था। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा डिप्टी कलक्टर मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
उक्त के क्रम में डिप्टी कलक्टर मुख्यालय ने अवगत कराया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 15 दिन के भीतर डिप्टी कलक्टर मुख्यालय देहरादून के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।