देहरादून। शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों से नियुक्तियों की जांच को गठित एसआईटी ने विज्ञप्ति जारी कर लोगों से फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसमें सरकारी और अशासकीय स्कूलों के शिक्षक भी जांच के दायरे में रहेंगे।
शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों की नियुक्तियों की जांच को सीबीसीआईडी की अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की अगुवाई में गठित एसआईटी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसआईटी प्रभारी और अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत फर्जी शिक्षकों की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति के पास फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर किसी शिक्षक के नियुक्त होने के संबंध में कोई जानकारी अथवा सूचना है तो वह अपराध अनुसंधान विभाग खंड कार्यालय (निकट थाना बसंत विहार) सीमा द्वार देहरादून में व्यक्तिगत रुप से आकर बता सकता है। इसके अलावा मोबाइल नंबर, ईमेल और फैक्स द्वारा सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।