रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक देर शाम ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक जनपद में मात्र दस हजार पांच सौ आयुष्मान कार्ड ना काफी बताते हुए 10 जनवरी 2020 तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी फेसीलेटर एवं आशा कार्यकत्री को क्षेत्र में जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होने संबन्धित चिकित्सा अधिकारियों को फेसिलेटर एवं आशा कार्यकत्रीयों के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए। उन्होने बैठक में सी0एस0सी0 सेन्टर द्वारा सही कार्य न करने की शिकायत को गम्भीरता लेते हुए अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शैलजा भट्ट को सी0एस0सी0 सेन्टर, फेसीलेटर आशा कार्यकत्री एवं चिकित्सकों के कार्यों की प्रगति रिर्पोट प्रतिदिन प्रस्तुत करने व औचक छापेमारी के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में लाभार्थीयों को भलीभांति समझायें व आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में बतायें। उन्होने कहा कि जनता का हित सर्वोपरी है इस कार्य को गम्भीरता से लें। उन्होने आयुष्मान कार्ड के तहत सरकार द्वारा चिन्हित प्राईवेट अस्पतालों को अनावश्यक आमजन को परेशान न करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अस्पतालोें को आयुष्मान कार्ड के तहत आमजन के इलाज में कोई समस्या आ रही है तो वे अपनी लिखित समस्या से अवगत करायें ताकि शासन को अवगत किया जा सके।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना के साथ ही प्राईवेट अस्पतालों के चिकित्सक, फेसीलेटर, आशा कार्यकत्री आदि उपस्थित थे।