देहरादून। जिलों में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रदेश सरकार ने जिलों के प्रभारी मत्रियों के साथ ही प्रमुख सचिव व सचिवों को जिलेवार जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त कर दिया है।
प्रभारी मंत्रियों द्वारा जनपदों में आयोजित बैठकों में इन प्रभारी सचिवों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जिन प्रमुख सचिव व सचिवों को जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है, उनमें जनपद देहरादून में प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, हरिद्वार में प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, उधमसिंह नगर में प्रमुख सचिव आनन्द वर्धन, टिहरी में सचिव अमित नेगी, रुद्रप्रयाग में सचिव मीनाक्षी सुन्दरम,चमोली में सचिव विनोद शर्मा, उत्तरकाशी प्रभारी सचिव शैलेश बगोली, अल्मोड़ा में प्रभारी सचिव डी सेन्थिल पाडियन, पौड़ी में सचिव राधिका झा, चम्पावत में प्रभारी सचिव विजय कुमार ढौडियाल, वागेश्वर में प्रभारी सचिव हरवंश सिंह चुघ, पिथौरागढ़ में प्रभारी सचिव अरविन्द सिंह हृयांकी व नैनीताल में प्रभारी सचिव चन्द्र शेखर भट्ट को जिम्मेदारी दी गई है ।