टाटा ने समाज को कम पैसे मे अधिक कार्य करने की दी सुविधा: राज्यपाल

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज टाटा मोटर्स लिमिटेड मे टाटा गुणवत्ता माह का समापन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा टाटा मोटर्स लि0 द्वारा कम लागत की गाडियो का उत्पादन कर कम आय वर्ग के व्यक्तियो के सपनो को साकार किया है। उन्होने कहा कम लागत मे नैनो को बनाकर टाटा द्वारा काफी सफलता हासिल की गई। उन्होने कहा आज भी टाटा द्वारा जो छोटे हाथी का उत्पादन किया  जा रहा है उसमे पहाडो के दूर-दराज के क्षेत्रो मे सामान लाने ले जाने मे सुविधा हो रही है। उन्होने कहा टाटा समूह को कार्य करते हुए 150 वर्ष हो गये है। टाटा ने समाज को कम पैसे मे अधिक कार्य करने की सुविधा दी है। उन्होने कहा टाटा ने 80 हजार लोगो को रोजगार दिया है यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा वर्तमान को देखते हुए और अधिक लोगो को रोजगार दिया जाए। उन्होने कहा टाटा मोटर्स लि0 द्वारा अल्मोडा, नैनीताल व उधमसिंह नगर मे कुल 22 हजार लोगो को पेयजल उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। उन्होने कहा टाटा मोटर्स सीएसआर मद से सरकारी स्कूलो को गोद ले व उन्हे स्मार्ट स्कूल बनाये साथ ही गरीब बच्चो की आवश्यकता के अनुसार उन्हे निःशुल्क पाठ्य सामग्री, बैग, यूनिफार्म आदि की सुविधा दे। उन्होने कहा हमे अपने अधिकारो के साथ कर्तव्यो का भी पालन करना होगा। जिस वस्तु का निर्माण कर रहे है, उसका पर्यावरण पर प्रभाव न पडे। उन्होने कहा हमे स्वच्छता व स्वास्थ की बात हर समय करनी चाहिए, हमे अपने गांव मौहल्लो को हमेशा साफ-सुथरा रखना होगा। इस अवसर पर महामहिम द्वारा टाटा गुणवत्ता माह मे विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। महामहिम द्वारा टाटा मोटर्स मैदान मे पौध रोपण भी किया गया।
इससे पूर्व टाटा मोटर्स के प्लांट हैड अनल विजय सिंह द्वारा बताया गया टाटा मोटर्स समूह को 150 वर्ष व टाटा मोटर्स को 74 साल पूरे हो गये है। पंतनगर मे छोटे व्यवसायिक वाहनो का उत्पादन किया जाता है। टाटा मोटर्स लि0 सीएसआर मद से सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ, कौशल विकास पर कार्य किये जा रहे है। इस अवसर पर छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय डा0 तेज प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी उत्तम ंिसंह चैहान, शिशिर मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *