देहरादून। टीएचडीसी ने टिहरी बांध से पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया है।
टिहरी बांध का जलस्तर 800 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। इसे देखते हुए टीएचडीसी ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार के जिला प्रशासन को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जलस्तर बढ़ने पर उसे बांध से पानी छोड़ना पड़ सकता है। टीएचडीसी प्रबंधन ने चारों जिलों के जिला प्रशासन को पत्र भेजकर आपात जल निकासी के लिए तैयार रहने को कहा है। निकासी की सूरत में टिहरी के पानी को ऋषिकेश पहुंचने में नौ और हरिद्वार पहुंचने में 11 घंटे लगेंगे। उधर, देहरादून में एडीएम वित्त वीर सिंह बुदियाल ने ऋषिकेश तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।