डिग्री कॉलेज : असिस्टेंट प्रोफेसरों के 877 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

देहरादून। प्रदेश के राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 877 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इन पदों पर नियमित भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजे जाने के बाद आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए तमाम अहर्ता, आवेदन आदि के बाबत आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दिया गया है।
आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त, ई-चालान का प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, परीक्षा शुल्क ई चालान द्वारा बैंक में जमा करने और परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग व डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अतिम तिथि 29 अगस्त तय की गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। खाली पदों के सापेक्ष अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में साक्षात्कार से पहले पूर्व विषयवार स्क्रीनिंग परीक्षा भी आयोजित कराई जा सकती है। बता दें कि प्रदेश में कुल 31 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों की संख्या 877 है। खाली पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। रिक्त पदों के सापेक्ष क्षैतिज आरक्षण भी लागू है। नियमित भर्ती तक बने रहेंगे गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसरदेहरादून। राजकीय महाविद्यालयों में मंजूर सहायक प्रोफेसरों के खाली पदों के सापेक्ष भर्ती गेस्ट फैकल्टी फिलहाल अपने पदों पर बने रहेंगे। बता दें कि प्रदेश में इस वक्त 404 गेस्ट फैकल्टी, प्रात:कालीन व सांध्यकालीन शिक्षक नियुक्त हैं। अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह ने शासनादेश जारी कर कहा है कि चूंकि राज्य लोक सेवा आयोग के जरिए नियमित असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली 877 पदों पर भर्ती में समय लगना स्वाभाविक है। इसलिए कालेजों में पठन-पाठन को सुचारू रखने के लिए अस्थायी गेस्ट शिक्षकों की सेवाएं 2017-18 के शिक्षण सत्र तक या फिर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति तक बनी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *