…तो शिक्षक इस तिथि से करेगे ड्रेस कोड को स्वीकार!

देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षको के ड्रेस कोड को लेकर पिछले काफी दिनों से चल रहा गतिरोध थमता नजर आ रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो शिक्षक दिवस( 5 सितम्बर को)सूबे के शिक्षक ड्रेस कोड तय करने को विचार-विमर्श के साथ उस पर अमल भी करेगे। इस बात का भरोसा शासन की ओर से CM और शिक्षक संघो की बैठक के जारी किये गये कार्यवृत्त में जताया गया है।
ड्रेस कोड सहित विभिन्न मुद्दो को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शिक्षक संघो के बीच बैठक सम्पन्न हुई थी, जिसका कार्यवृत्त शासन की ओर से जारी किये जाने की बात कही जा रही है। मीडिया में चल रही खबरों पर यदि विश्वास किया जाए तो शासन की ओर से मुख्यमंत्री और शिक्षक संघों की बैठक के बाद जारी कार्यवृत्त में दावा किया गया है कि शिक्षकों के स्वैच्छिक ड्रेस कोड को लेकर राजकीय शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ समेत समस्त शिक्षक संघों ने सहमति जताई है। इसे शिक्षक दिवस से प्रभावी कर लिया जाएगा।
इधर शिक्षक संगठन मांगों से संबंधित शासनादेश जारी होने के बाद ही स्वैच्छिक ड्रेस कोड के पक्ष में हैं। संघ से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि ड्रेस कोड को लेकर शिक्षक संगठन अड़े नहीं हैं। लेकिन, शिक्षकों की मांगों पर सिर्फ सहमति से काम नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि कार्यवृत्त जारी होने के बाद अब शासनादेश को लेकर भी उम्मीदें बंधी हैं। विदित हो कि ड्रेस कोड को लेकर शिक्षक संघो व विभागीय मंत्री के बीच गतिरोध चल रहा था। इस मामलें में सरकार की ओर से बकायदा तिथियां भी तय की गयी,लेकिन शिक्षक संघो ने सरकार के आदेश को मानने से इंकार तक कर दिया। इसके चलते मामला सीएम दरबार तक पहुंच गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *