नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो का किराया अब बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को अब ज्यादा किराया देना होगा। मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड इस्तेमा करने वालों की राहत दी है।
डीएमआरसी ने जो किराया लागू किया है, उसके मुताबिक 2 किलोमीटर तक किराया 10 रुपए ही रहेगा। 2 से 5 किलोमीटर तक किराया 15 रुपए से बढ़कर 20 रुपए हो गया है। 5 से 12 किलोमीटर तक 20 से बढ़कर 30 रुपए, 12 से 21 किलोमीटर तक 30 से बढ़कर 40 रुपए, 21 से 32 किलोमीटर तक 40 से बढ़कर 50 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक पर 50 से बढ़कर 60 रुपए किराया हो गया है। मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड इस्तेमा करने वालों की राहत दी है। किराये में पिक ऑवर में 10 फीसदी और नॉक पिक ऑवर में 20 फीसदी रियायत को जारी रखा है।