अगले दो दिनों तक कई कार्यक्रमों में होगे शामिल
देहरादून। उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को देहरादून पहुंचे। वे यहां दो दिन तक पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे। इस दौरान उनके द्वारा प्रदेश सरकार के अब तक के काम-काज की समीक्षा भी की जाएगी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे विशेष विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचें यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा, मंत्री सतपाल महाराज समेत कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.अनिल जैन, सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, विभाग व प्रकल्प समन्वयक अरविंद मेनन, आइटी सेल के संयोजक अमित मालवीय, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी भी आए। राज्य में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है।
यहां से उनका काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया। देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में पहुंचने के बाद अमित शाह ने होटल में आयोजित प्रांतीय पदाधिकारियों, कोर ग्रुप, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्ष व महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, सहकारी बैंक अध्यक्ष, मेयर और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का दीप प्रज्वज्वलित कर शुभारंभ किया। भाजपा अध्यक्ष दो दिन तक पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे। इस दौरान उनके द्वारा प्रदेश सरकार के अब तक के काम-काज की समीक्षा भी की जाएगी। शाह कल रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सात एएसपी लगे अमित शाह की सुरक्षा में
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए सात पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिए अधीक्षक, सात सीओ, 19 थानाध्यक्ष, 90 उप निरीक्षक, 12 हेड कांस्टेबल, 44 महिला कांस्टेबल, 455 कांस्टेबल, पांच पार्टी गैस टीयर, पांच कंपनी पीएसी लगाई गई गई है।