देहरादून। धनतेरस व उसके बाद दीपावली पर शहर के मुख्य मागरे का ट्रैफिक आवश्यकता अनुसार डायवर्ट किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के अन्दर टूरिस्ट बस, स्कूल बस तथा खाली सिटी बस सभी प्रकार के भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर व लोडर, रेता-बजरी, सरिया, बल्ली एवं अन्य सभी प्रकार की निर्माण सामग्री को वहन करने वाले वाहन आदि का शहर के अन्दर आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। इसके लिये कोई भी अनुमति मान्य नहीं होगी।
डायवर्ट प्वाइंट
1- पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें।
2-मसूरी डायवर्जन, दिलाराम बाजार व राजपुर रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की स्थिति मे मसूरी से आने वाले ट्रैफिक को राजपुर रोड न भेजकर सहस्त्रधारा रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
3-यूकेलिप्टस चौक, घंटाघर क्षेत्र मे दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड से घंटाघर आने वाला यातायात बेनी बाजार, सर्वे चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
4-कर्जन रोड तिराहा, सर्वे चौक पर ट्रैफिक का दबाव होने पर रायपुर से आने वाले ट्रैफिक को कर्जन रोड तिराहा से म्युनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
5- चन्दन नगर कट, प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक पर दबाव होने पर सीएमआई से आने वाले ट्रैफिक को चन्दन नगर कट से कोर्ट रोड, दून चौक, बुद्धा चौक होते हुये कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।
6-सीएमआई, सुभाष रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की स्थिति में आराघर की ओर आने वाले ट्रैफिक को सुभाष रोड की ओर न भेजकर सीएमआई से प्रिन्स चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
7- बुद्धा चौक, बुद्धा चौक से दर्शनलाल की ओर कोई ट्रैफिक नही जायेगा। ट्रैफिक लैंसडाऊन चौक की ओर भेजा जायेगा जो परेड ग्राउंड, पवैलियन ग्राउंड में वाहन पार्क कर घंटाघर की ओर पैदल आ सकेंगे।