धूमधाम से मनाया गया हरेला महोत्सव

पौड़ी। वन, उद्यान व कृषि विभाग की संयुक्त पहल पर जिले में हरेला महोत्सव के तहत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जन प्रतिनिधियों के साथ आम लोगों ने बड़ी संख्या में पौध रोपण किया। डीएम व सीडीओ समेत वन विभाग के कई अधिकारियों ने वन पंचायत रांई, हनुमान मंदिर स्थल व सीकू में बांज, बुरांश एवं अनार के पौधे लगाये। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए पौधों का संरक्षण करने का भी संकल्प लिया।
इस मौके पर डीएम ने सीकू के लिए स्वीकृत कोला पातल पेयजल पंपिंग योजना को पूरा करने के लिए अन्य मद से धनराशि स्वीकृत करने को कहा। वन विभाग की ओर से पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुशील कुमार ने किया। ब्लाक के राई वन पंचायत, हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हरेला महोत्सव के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। उन्होंने लोगों के सामूहिक भागीदारी से पर्यावरण का संरक्षण, जल संवर्द्धन, स्रोतों का रख रखाव करने का आह्वान किया। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ ही पौधों का संरक्षण करने को भी अहम बताया। पाबौ ब्लाक के ग्राम पंचायतघर सीकू में आयोजित हरेला महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों के खाली व बंजर जगहों पर फलदार व अन्य चारा प्रजाति समेत अन्य प्रजाति की पौध लगाने को कहा। उन्होंने कलस्टर के आधार पर अधिकाधिक पौधों का रोपण कर अपनी आर्थिकी को भी सुदृढ़ करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को इस ओर प्रेरित करने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवा कृषि एवं बागवानी को अपनाकर अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसके अलावा इससे पहाड़ी क्षेत्रों में पलायन पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। सीकू में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना जलागम के माध्यम से अनार के एक हजार पौधों का रोपण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल स्रोतों का रख रखाव किया जाना भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण वाले जगहों के चारों ओर चाहर दीवारी का निर्माण करने को कहा। इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से सीकू के लिए स्वीकृत कोला पातल पंपिंग योजना को पूरी करने की मांग उठाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोला पातल पंपिंग योजना के लिए अन्य मद से धनराशि स्वीकृत कर योजना को शीघ्र ही पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने वन विभाग की और से आयोजित पौधो रोपण अभियान में आम लोगों की सहभागिता अहम बताया। उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए वन महकमें के साथ आम लोगों को भी अपना अहम योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने वन, उद्यान व कृषि विभाग की ओर से की जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया। उन्होंने जलागम द्वारा सीकू में किये गये प्रयासों को जनहित में बताया। गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रजातियों के पांच लाख से अधिक पौधे लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान हरेला महोत्सव से आगामी 16 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें ब्लाक वार भी वन विभाग व शिक्षण संस्थानों व अन्य समाज संगठनों की सहायता से पौध रोपण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरेला महोत्सव के तहत पहले दिन पचास हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
हरेला महोत्सव के तहत पहले दिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों, कार्यालय परिसरों, विकास खंडों, तहसील परिसरों तथा ग्राम सभाओं में बृहत स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया गया। इस मौके पर पीडी एसएस शर्मा, डीडीओ वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी डा. डीएस राणा, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, सीएमओ डा. आरएस राणा, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल एवं सोयम वन प्रभाग लक्ष्मण सिंह रावत, डीपीआरओ एमएम खान, बीडीओ पाबौ एसपी थपलियाल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत सीकू के प्रधान राकेश कुमार, ज्येष्ट उप प्रमुख पाबौ बृजमोहन, खातस्यूं विकास समिति के सचिव प्रेम सिंह, क्षेत्रीय जनता महिलाएं, बच्चे आदि उपस्थित रहे। सीकू में आयोजित कार्यक्रम का संचलान परियोजना अधिकारी आईएलएसपी एके मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *