नई दिल्ली। यदि आप PNB के खाताधारक है, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। खाताधारकों को इस महीने के अंत तक अपना मैस्ट्रो डेबिट कार्ड (Maestro debit card) बैंक शाखा में जाकर बदलवाना होगा,अन्यथा आपका डेबिट कार्ड बंद हो जाएगा।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक PNB के मैस्ट्रो डेबिट कार्ड (Maestro debit card) यूजर्स का कार्ड जल्द ही ब्लॉक किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं तो आपको (पीएनबी खाताधारक) इस महीने के अंत तक हर हाल में अपने मैस्ट्रो कार्ड को एक अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप आधारित कार्ड के साथ बदलना होगा। यानी 31 जुलाई तक ऐसा न कराने पर आपको समस्या हो सकती है।
बैंक की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया, “अगर आपके पास मैस्ट्रो डेबिट कार्ड है, तो आप पीएनबी की किसी भी शाखा से इसे बिना किसी शुल्क के ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवा लें। पीएनबी की ओर से जारी किए गए सभी तरह के मैस्ट्रो कार्ड सुरक्षा कारणों के चलते ब्लॉक कर दिए जाएंगे।” पीएनबी ने बताया कि कार्ड का यह रिप्लेसमेंट आरबाआई की ओर से साल 2015 में जारी की गई एडवाइजरी के तहत हो रहा है।
बैंक ने पहचान की है कि पुराने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड वाले लगभग एक लाख ग्राहक हैं। बैंक ने उन्हें एसएमएस के जरिए जानकारी देना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में पीएनबी का कार्ड बेस करीब 5.65 करोड़ का है।