नार्डिक क्राॅसकंट्री स्प्रिंट रेस में आईटीबीपी ने अपने नाम किए तीनों पदक

नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप के दूसरे दिन नार्डिक क्रासकंट्री स्प्रिंट, स्लालम और स्नोबार्ड स्कीइंग प्रतियोगिताएं हुई संपन्न
चमोली/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। औली में नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप के दूसरे दिन रविवार को नार्डिक क्रासकंट्री स्प्रिंट, स्लालम और स्नोबार्ड स्कीइंग प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। महिला वर्ग की एक हजार मीटर नार्डिक क्राॅसकंट्री स्प्रिंट रेस में आईटीबीपी का दबदबा रहा और तीनों पदक आईटीबीपी ने अपने नाम किए।
आईटीबीपी की बबीता नेगी ने स्वर्ण, भावना खोलिया ने रजत तथा पार्वती खंापा ने कास्य पदक पर कब्जा किया। वही पुरूष वर्ग की 1500 मीटर नार्डिक क्राॅसकंट्री रेस में एसएससीबी (आर्मी) ने तीनों पदक अपने नाम किए। इनमें जगदीश सिंह ने स्वर्ण, मनबहादुर गुरूंग ने रजत और रमीज अहमद ने कास्य पदक हासिल किया।
महिला अंडर 16 की जायंट स्लालम में जम्बू कश्मीर की वर्धा ने स्वर्ण, हिमांचल की पलक ठाकुर ने रजत और उत्तराखण्ड की भारती भुजवान ने कास्य पर हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में जम्बू कश्मीर के फैजान लोन ने स्वर्ण, हिमांचल के राहुल ठाकुर ने रजत और महाराष्ट्र के अजहर फयाज ने कास्य पदक हासिल किया।
महिला वर्ग की अंडर-14 जायंट सलालम स्कीइंग प्रतियोगिता में हिमांचल की स्वेता ठाकुर ने स्र्वण, उत्तराखण्ड की महक कवान ने रजत और यूपी की मेघना ठाकुर ने कास्य पदक पर कब्जा किया। इसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में उत्तराखण्ड के प्रियांशु कवाण ने स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रहे। जबकि हिमांचल के सोहिल ठाकुर ने रजत और जम्बू कश्मीर के रूमन अल मदीना ने कास्य पदक प्राप्त किया।
महिला सीनियर वर्ग के स्लालम स्कीइंग में हिमांचल का दबदबा रहा। इस स्कीइंग प्रतियोगिता के तीनों पदक हिमांचल ने अपने नाम किए। हिमांचल की संध्या ने स्वर्ण, आंचल ने रजत तथा वर्षा ठाकुर ने कास्य पदक हासिल किया। जबकि पुरूष सीनियर वर्ग के स्लालम स्कीइंग में जम्बू कश्मीर के आरिफ मोहम्मद खान ने स्वर्ण पदक, हिमांचल के रजत ठाकुर ने रजत और एसएससीबी(आर्मी) के देवेन्द्र गुंरूग ने कास्य पदक हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *