अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कृत्रिम यंत्र वितरण शिविर आयोजित किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बी0पी0एल0 श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कृत्रिम यंत्र वितरण शिविर दिनांक 12 अक्टूबर, 2017 को सिमकनी मैदान, लोअर माल रोड अल्मोड़ा में प्रातः 10 बजे 2.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में जनपद के 05 विकास खण्डों हवालबाग, ताकुला, लमगड़ा, भंैसियाछाना एवं धौलादेवी के लाभार्थियों को कृत्रिम यंत्र प्रदान किये जायेगें। अपर जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्यक्रम के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुये निर्देिशत किया है कि इस शिविर के आयोजन हेतु जो भी तैयारियाॅ की जानी है उसकी पूर्ण तैयारी के साथ अनेक विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। विशेषकर मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी से निरन्तर समन्वय बनाये रखे। अपरजिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि उपरोक्त शिविर में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के लिये प्राथमिक उपचार उपलब्ध सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान शिविर स्थल पर पानी के टैंकर से पेयजल आपूर्ति उपस्थित लोगों के लिये सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने लाभर्थियों को शिविर में लाने एवं ले जाने के लिये बस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिये है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर 2017 को जी0आई0सी0 भिकियासैंण में आयोजित होने वाला वितरण शिविर अब प्रत्येक विकासखण्ड जिनमें भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चैखुटिया द्वाराहाट एवं ताड़ीखेत में पृथक से वितरण शिविर प्रस्तावित किया गया है।