देहरादून। शनिवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डांडा लखौण्ड, सह्सत्रधारा रोड़ स्थित निर्माणाधीन वार मेमोरियल बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हॉस्टल के उद्देश्य व कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां लाए जाने वाले बच्चों को प्राईवेट स्कूलों के समकक्ष शिक्षा दी जाए, ताकि वे दूसरे बच्चों से प्रतिस्पर्धा कर सकें। हॉस्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में लैंसडोन में वार मेमोरियल हॉस्टल संचालित है। देहरादून में कम्पीटीशन का बेहतर वातावरण होने के कारण इसे देहरादून में शिफ्ट किया जाएगा। लगभग 9.27 करोड़ रूपये की लागत से भवन बनाया जा रहा है। लागत का वहन आर्मी वेलफेयर फण्ड से किया जा रहा है। हॉस्टल के संचालन के लिए 4 करोड़ रूपए का कॉरपस फण्ड की व्यवस्था की जानी है। इस अवसर पर मसूरी के विधायक श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।