नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बार्डर पर जारी तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर बड़ा बयान दिया हैण् अरूण जेटली ने भारतीय सीमा के भीतर पाकिस्तानी वायु सेना के बम गिराने के दावों पर कहा कि भारत भी पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका जैसा कदम उठा सकता है। उनका साफ कहना था कि जब अमेरिका एबटाबाद जैसा ऑपरेशन कर सकता है तो भारत भी ऐसा करने से पीछे नहीं रहेगा।
विदित हो कि अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में आतंकी ओसामा बिल लादेन को मार गिराया था, वहीं भारत ने एबटाबाद से थोड़ी दूरी पर स्थित बालाकोट में कार्रवाई कर जैश के कैंप को तबाह किया था। भारत की कार्यवाही से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, जिसका प्रमाण बार्डर पर साफ देखने को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत भी जैश को तबाह करने के लिए एबटाबाद जैसा ऑपरेशन करने की ताकत और इरादा रखता है।