पीएम दौरा : मजिस्ट्रेटों व अधिकारियों की तैनाती

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 अक्टूबर को प्रदेश के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने जौलीग्रांट एआरपोर्ट एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए मजिस्ट्रेटों व अधिकारियों की तैनाती की है।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के पूरे कार्यक्रम के लिए मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत को प्रभारी अधिकारी नामित किया है। प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट एअरपोर्ट में तैनात अन्य मजिस्ट्रेटों, अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट सीए मतरेलिया, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष कुमार, उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. टीसी पंत, नोडल अधिकारी भारत संचार निगम लिमिटेड देहरादून संजय बिश्नाई, संभागीय परिवहन अधिकारी सुधांशु गर्ग, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश हरिगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन शैलेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी ,अभिहित अधिकारी गणोश कण्डवाल, सहायक आयुक्त आबकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, तहसीलदार देहरादून मुकेश रमोला, तहसीलदार डोईवाला सुशीला कोटियाल, नायब तहसीलदार ऋषिकेश केडी जोशी व सूचना एवं विज्ञान अधिकारी चंचल गोयल को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के लिए दायित्व सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि सभी मजिस्ट्रेट व अधिकारी कार्य स्थलों का भ्रमण कर सौंपे गए कायरे को अपने उच्चाधिकारियों से समझना सुनिश्ििचत करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *