पुलिस ने तीन चरस तस्करों को किया गिरफ्तार

पिरान कलियर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कलियर पुलिस ने शनिवार रात को थाना क्षेत्र से दो अलग अलग मामलों में तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने धनौरी चौकी में जानकारी देते हुए बताया की नशे के खिलाफ एसएसपी के निर्दश पर क्षेत्र में चेंकिग अभियान चलाया जा रहा था।मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी यशवन्त सिह खत्री ने बनवादरा पर एक आल्टो कार को रोकने का प्रयास किया कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगा।शक होने पर पुलिस ने कार सवार पकड़ लिया ओर पूछताछ करने व तलाशी लेने पर आरोपी के पास से छः सौ ग्राम स्मेक बरामद की हैं।इसके साथ ही शनिवार को धनौरी पुलिस को एक एक व्यक्ति ने आँख में मिर्ची डालकर एक लाख रुपये लूटने की सूचना दी थी । सूचना पर पुलिस ने गहनता से जांच की तो मामला चरस के पैसों के लेने देन का निकला। गहनता से जांच करने के बाद पुलिस ने लूट की सूचना देने वाले सहित का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।जिनके पास से 700 सौ ग्राम चरस बरामद की हैं,पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं। थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में अरविंद कुमार पुत्र सुमरे चंद निवासी सुसाडी थाना झबरेड़ा हाल निवासी ज्वालापुर सुमननगर के पास से 600 ग्राम चरस ओर एक कार बरामद की हैं। सुशील पुत्र सुंदरलाल निवासी कोटा मचारहरडी के पास से 400 ग्राम चरस व अंजुम पुत्र अय्यूब के पास से 300 ग्राम चरस का बाइक बरामद की हैं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।टीम में शामिल सीओ चन्दन सिह बिष्ट , थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ,धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिह खत्री , कॉस्टेबल सुबोध कुमार , गजेंद्र सिह ,पप्पू कश्यप , विपन्द्र रावत , देवी प्रसाद , सोफिया अंसारी ,संजीव कुमार आदि टीम में सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *