देहरादून। जिलाधिकारी एसए मुरुगेसन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू पर नियंत्रण रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल पूरी बाजू के कपड़े और जुराब पहनाकर ही भेजें। इसके अलावा जमा पानी में लार्वा नष्ट करने, नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग सुनिश्चित करने, कूड़े का निस्तारण कर चूना डालने व स्टाफ को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए। विकास भवन में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के साथ ही मीजल्स (खसरा-रूबेला) का प्रभावी टीकाकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा राष्ट्रीय कृमि दिवस (10 अगस्त) के लिए पर्याप्त मात्रा में एलबेंडाजोल दवा की आपूर्ति करने को कहा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीसी पंत, डॉ. विकास शर्मा, वाईएस चौधरी आदि उपस्थित रहे।