देहरादून/नयी दिल्ली। हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक’ ने सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति की बैठक के दौरान समिति के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई.अहमद के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके निधन को समिति के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस बैठक में सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सदस्य एटी नाना पाटील, राजेंद्र अग्रवाल, सीआर पाटील, नारण भाई काछड़िया, सुगत बोस, प्रह्लाद सिंह पटेल, बहादुर सिंह कोली और लोक सभा सचिवालय के अधिकारी मौजूद थे। डा.निशंक ने पिछले ढाई सालों के दौरान आश्वासन समिति में ई अहमद के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अहमद ने एक कुशल प्रशासक, सफल राजनेता, संवेदनशील और अत्यंत जुझारू व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बनायी। डा. निशंक ने कहा कि अहमद विदेशों में भारतीय कामगारों के अधिकारों के मुखर प्रवक्ता रहे। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनकी खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान वहां पर रह रहे प्रवासियों ने अहमद के श्रेष्ठ कार्यकलापों की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी। उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ई अहमद का निधन बीती 1 फरवरी को हो गया था।