देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने शनिवार को रायपुर विस में नारेबाजी के बीच साइकिल रैली निकाली। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आम जनमानस से जनविरोधी कार्यों में लगी भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया।
युवा कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त प्रयासों से रायपुर विस में आयोजित साइकिल रैली सहस्त्रधारा क्रासिंग से शुरू हुई, जो लाडपुर, 6 नम्बर पुलिया, राजीव नगर होते हुए विधानसभा पर समाप्त हुई। रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कांग्रेस के उत्तराखंड अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ जाने से महंागई में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन भाजपा की सरकार सो रही है। इस जनविरोधी सरकार को जगाने के लिए हमें इस तरह के कार्यक्रम करते रहना होगा। उन्होंने आम जनमानस से भी जनविरोधी कार्यो में लगी भाजपा को सबक सिखाने के लिए सामने आने का आह्वान किया। इस अवसर पर लालचंद शर्मा, अशोक वर्मा, राजकुमार जायसवाल, राकेश, आनंद त्यागी, विजय गुप्ता, कृष्णपाल, राॅबिन सिंह, सोनू हसन, तुषार पाल, अजय रावत, नीरज भंडारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।