देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा अमेजन इंस्टीटय़ूट ऑफ होटल व टूरिज्म मैनेजमेंट सहस्त्रधारा रोड देहरादून के तत्वाधान में तीस दिवसीय निशुल्क होटल मैनजमेंट संबंधी कौशल विकास प्रशिक्षण 12 जुलाई से आरंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष तक की आयु के न्यूनतम हाईस्कूल तथा उच्च शिक्षित महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने दी। उन्होंने अवगत कराया कि निशुल्क प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून के मॉडल कॅरियर सेंटर से 7 जुलाई से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर 11 जुलाई तक भरकर जमाकर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।