फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों में नाम जोडने के लिए रोस्टर जारी

चमोली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी,2018 की अर्हता के आधार पर 10 अक्टूबर से शुरू हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय सारणी जारी की गई है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने बताया अर्ह भारतीय नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किये जाने के साथसाथ प्रथम बार मतदाता बनने वाले नागरिक जो 01 जनवरी,2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों या कर चुके हों, को अधिक से अधिक मतदात सूची में अपना नाम पंजीकृत करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक 04बद्रीनाथ, 05थराली एवं 06कर्णप्रयाग विधान सभा में सभी मतदात अपना व अपने परिवार के सदस्यों के नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में जाॅच कर सकते है। 17 एवं 24 अक्टूबर को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संबंधित ग्राम सभा/स्थानीय निकायों में पढ़कर सुनाया जायेगा तथा आरडब्ल्यूए से बैठक कर नामों का सत्यापन किया जाना है। 22 अक्टूबर एवं 04 नवम्बर को राजनैतिक दलों के मतदेय स्तरीय अभिकर्ताओं (बीएलए) के साथ दावे/आपत्तियां प्राप्त कर की जायेंगी। 30 नवम्बर को दावे/आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 10 जनवरी 2018 को डाटाबेस अद्यतन और पूरक सूचियों की तैयारी व मुद्रण का कार्य किया जायेगा। 15 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन निर्धारित है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी नागरिक का नाम मतदात सूची में दर्ज करने से छूट गया हो तो ऐसे अर्ह नागरिक निर्धारित अवधि में अपने क्षेत्र के बीएलओ से प्रारूप़़6 में पूरा विवरण जमा कर सकते है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदात सूची में गलत अंकित हो या फोटो पहचान पत्र में कोई भी प्रविष्टि गलत अंकित हो तो अपने बीएलओ से प्रारूप8 पर पूरा विवरण तथा संबधित विधानसभा क्षेत्र में निवास न करने, स्थानान्तरण, मृत, सेना में भर्ती एवं विवाह आदि के कारण अन्यत्र निवासित होने पर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम विलोपित करने के लिए प्रारूप7 पर स्पष्ट उल्लेख करते हुए बीएलओ के पास जमा करा सकते है। एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थान परिवर्तन की दशा में प्रारूप8क पर विवरण जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रारूप6, 7, 8 व 8क जिला निर्वाचन कार्यालय, समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, सुपरवाइजरों के कार्यालयों, समस्त सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों, आंगनबाडी केन्द्रों, विकासखण्ड कार्यालयों से भी प्राप्त किये जा सकते है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों से अपील की है कि वे फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का अवलोकन कर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में बीएलओ को त्रुटिरहित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने में अपना सहयोग करें। किसी भी जानकारी के लिए जिला निर्वाचक कार्यालय के हैल्प लाइन दूरभाष 01372252139, टोल फ्री 18001804046 तथा तहसील चमोली 01372262160, जोशीमठ 01389222109, कर्णप्रयाग 01363244209, पोखरी 01372222120, थराली 01363271223, गैरसैंण 01363298235 तथा घाट तहसील के 01372265388 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *