देहरादून। वृहस्पतिवार को देर रात तक चले सदन में सरकार ने ध्वनिमत से विनियोग विधेयक पारित करवा दिया। इसके साथ ही सरकार को वित्तीय वर्ष 2017-18 में विभिन्न विकास कायरे के लिए 39957.79 करोड़ का बजट खर्च करने का अधिकार मिल गया है। हालांकि शांतिपूर्वक चल रहे सदन में देर रात्रि उस समय हंगामा हो गया, जब सरकार ने अचानक ढैंचा बीज घोटाले के मामले में त्रिपाठी जांच आयोग और लोकायुक्त व स्थानांतरण नीति पर प्रवर समिति की रिपोर्ट सदन में पेश कर दी। सरकार के इस कृत्य से सकते में आये विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही सत्र को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। वृहस्पतिवार को भोजनावकाश के बाद विभागीय मंत्रियों की ओर से अपने-अपने विभागों के बजट पेश किए गए, जिस पर विपक्ष की ओर से कटौती प्रस्ताव रखे गए। विभागीय बजट पर कटौती प्रस्ताव पर र्चचा करते हुए विपक्ष की ओर से कई सवाल उठाए गए और सुझाव भी रखे। जिसका विभागीय मंत्रियों ने जवाब भी दिया। जिसके चलते देर रात्रि तक र्चचा चलती रही। रात्रि 11.30 बजे तक चली र्चचा में सभी विभागों के बजट पारित होने के बाद संसदीय कार्य व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की ओर से विनियोग विधेयक 2017 पेश किया गया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है।