बीमार एवं उम्र दराज व्यक्ति किसी भी सूरत मे ना निकलें घर से बाहर: स्वास्थ्य महानिदेशक

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लॅॉक डाउन के दौरान लोगों के बाहर निकलने की प्रवृति को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 अमिता उप्रेती ने लोगों से अपील की है कि बीमार एवं उम्र दराज व्यक्ति किसी भी सूरत मे घर से बाहर ना निकलें। उधर राज्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार सभी जनपदों मे coVID-19 के कन्ट्रोल रूम सुचारू रूप से कार्य कर रहें है तथा सभी जनपदों से सूचनाएं नियमित अन्तराल में प्राप्त की जा रही हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 अमिता उप्रेती ने लोगों से कहा है कि यदि वह बीमार हैं और उन्हे खांसी, बुखार, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वह तुरन्त अपने जनपद के कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर सूचित करें ताकि उन्हें तुरन्त घर पर ही क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी जा सके और आवश्यक उपचार के बारे मे बताया जा सके। महानिदेशक ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि यदि उनकी पिछली दिनो की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश यात्रा से हो अथवा ऐसे स्थान से हों जहां पर coVID-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस पाये गये है तो उन्हे अनिवार्य रूप से हैल्प लाइन न0 104 अथवा कन्ट्रोल रूम न0 0135-2609500 पर सूचित करना चाहियें ऐसा करने से वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं प्रियजनों की सुरक्षा कर सकता है अन्यथा उस व्यक्ति के साथ-साथ उन सभी का जीवन संकट मे पड जायेगा जिनके वह यात्रा से लौटने के उपरान्त सम्पर्क मे रहा है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 अमिता उप्रेती के अनुसार विभाग को 3 लाख ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध हो जायेंगे 40 हजार एन095 मास्क, 350 इन्फ्रारेड थर्मामीटर, 1000 पी0पी0ई0 किट, 40 हजार ग्लव और 1000 आई0सी0यू0 किट अगले सप्ताह तक उपलब्ध हो जायेंगे, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के प्रोफाइलैक्सिस उपचार हेतु 1.5 लाख Hydroxycholoroquine tablet की आपूर्ति की जा रही है ताकि COVID-19 संक्रमण से ग्रसित मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा हो सके। महानिदेशक ने यह भी बताया कि Tata Trust, UNDP एवं WHO जैसी प्रमुख संगठनो द्वारा भी COVID-19 संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक उपकरण एवं संसाधनों को दिये जाने की मंशा व्यक्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *