देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे छात्र-छात्राओं को सुझाव दिए हैं। संघ ने कहा है कि इन सुझावों पर अमल करेंगे तो वे अच्छा परिणाम लाने में सफल होंगे। संघ के जिला मंत्री सुभाष झिल्डियाल की ओर से जारी सुझावों में कहा गया है कि पढ़ाई को बोझ कतई न समझें और एकाग्रता से पूरा स्लेबस रिवाइज करें। परीक्षा केंद्र पर कम से कम 15 मिनट पहले पहुंचे। इससे परीक्षा का दबाव कम रहेगा। पहले 15 मिनट में पेपर को पूरी तरह पढ़ लें और उसके बाद ऐसे प्रश्नों को पहले करें, जिनका उत्तर आप बेहतर जानते हैं। समय का ध्यान जरूर रखें। कहीं ऐसा न हो कि कुछ प्रश्नों का उत्तर आपने जरूरत से ज्यादा लिख दिया हो, लेकिन कुछ प्रश्नों के लिए समय न बचा हो। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि वे बच्चों को पढ़ने के लिए समय और सुविधा दें और उनका आत्मविास बढ़ाएं। संघ का सुझाव है कि परीक्षार्थी परीक्षा से पहले सभी विषयों का पूरा रिवीजन कर लेें, ताकि पेपर से ऐन पहले उन पर किसी तरह का दबाव न रहे।