देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सनातन धर्म सभा गीता भवन की ओर से भजन गायकों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। भजन गायकी प्रतियोगिता का प्रथम ऑडिशन 22 व 23 जुलाई को गीताभवन मंदिर राजा रोड में होगा। प्रतियोगिता का ग्रेंड फिनाले 13 अगस्त को आईसीएफआरई के ऑडिटोरियम में होगा।
सनातन धर्म सभा गीताभवन के अध्यक्ष राकेश ओबराय ने बताया कि भजन गायकी प्रतियोगिता के लिए दो चरणों में ऑडिशन लिए जाएंगे। प्रथम चरण का ऑडिशन 22 व 23 जुलाई को प्रात: साढे नौ बजे से गीताभवन मंदिर राजा रोड में आयोजित होगा। इसमें 8 से 12, 13 से 19 तथा 19 से अधिक आयु के चार वगरे में भजन गायक हिस्सा ले सकते हैं। प्रथम चरण के ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों का दूसरा ऑडिशन में प्रतिभाग कर सकेंगे। दूसरा ऑडिशन 30 जुलाई को भी गीता भवन में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अंत में प्रत्येक वर्ग से चयनित प्रतिभागियों का 13 अगस्त को ग्रेड फिनाले आईसीएफआरई के ऑडिटोरियम में होगा। हर वर्ग से तीन-तीन विजेता प्रतिभागियों को राज्यपाल डा. केके पॉल के हाथों पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।