हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (अ) के अध्यक्ष पहल सिंह पंवार के नेतृत्व में यूनियन के सदस्यों ने जिलाधिकारी दीपक रावत को अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान चीनी शुगर मिल इकबालपुर द्वारा सिर्फ 08.12.2016 तक ही किया गया है जिसके कारण किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन ने किसानों की फसलों को प्शुआंे विशेषकर हाथी, नील गाय से गन्नें की सुरक्षा हेतु दीवार व फेंसिंग कराये जाने की भी मांग रखी। ज्ञापन में सोलानी नदी के बांध टूटने से किसानों का जो नुकसान हुआ, उसकी जांच कराकर किसानों को मुआवजा देने की अपील की। गन्ना मूल्य भुगतान समय से न होने के कारण किसानों द्वारा बैंकों से लिया गया ऋण समय से वापस नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण बैंक किसानों की आरसी काटने लगें हैं। इससे किसानों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।