नई दिल्ली। भारत की कार्यवाही से बौखलाए पाकिस्तान ने आज वायु सीमा का न केवल उल्लधंन किया, अपितु कश्मीर के पुंछ व राजौरी में बम तक गिराए। इस दौरान बम गिराने वाले पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारतीय सेना ने मार गिराया है।
भारत के पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करने से बौखलाएं पाकिस्तान ने बुधवार को वायु सीमा का उल्लंघन किया और कश्मीर के पुंछ और राजौरी में बम गिराए। जिस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 ने भारत में घुसकर बम गिराया उस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने भी उसे मार गिराया। भारतीय सेना ने नौशेरा के लाम वैली में पाकिस्तान के इस लड़ाकू विमान को मार गिराया। बता दें कि ये पाकिस्तान का ये लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना में 3 किलोमीटर अंदर तक घुसा था।
देहरादून समेत 9 एयरपोर्ट किये गये बंद
भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के बीच देश पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं श्रीनगर, लेह, पठानकोट, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, शिमला, धर्मशाला, कुल्लू, लेह और देहरादून एयरपोर्ट को बंद कर दिया।
कल भारत ने लिया पुलवामा का बदला
इससे पहले कल सुबह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर बड़ी कार्रवाई की थी। वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के कैंप पर बम गिराया था। इस कार्रवाई में 300 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। ध्यान रहे कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बदले में भारत ने यह कार्रवाई की। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।