हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता/कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने देर रात ऋषिकुल में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
उन्होंने कहा कि सरकार लक्ष्य है कि प्रेदश में कोई भूखा नही रहेगा। इसके लिये प्रशासनिक तंत्र द्वारा शेल्टर होम स्थापित किये गए तथा भोजन इत्यादि का प्रबंध किया गया। सरकार के शासकीय प्रवक्ता/कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि किसी बात से घबराने की आवश्यकता नहीं है पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग पर बल देते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिये कोरोना के चेन को ब्रेक करना होगा। इसको देखते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचा जाए तथा केवल सरकारी जानकारी पर ही भरोसा किया जाए।