देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मजदूरों के कल्याण के लिए कोई आयोग नहीं बनेगा। यह बात प्रदेश के श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने विधायक प्रीतम सिंह के सवाल के लिखित जवाब में कही। प्रीतम सिंह ने पूछा था कि क्या सरकार कामगारों व मजदूरों के कल्याण के लिए अलग से आयोग गठित करेगी। इसके लिखित जवाब में श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि कामगारों व मजदूरों के कल्याण के लिए आयोग गठित करना विचाराधीन नहीं है। श्रमिक कल्याण के लिए विभिन्न केंद्रीय कानूनों के तहत अलग-अलग बोर्ड व समितियां मसलन राज्यस्तरीय संविदा श्रम सलाहकार बोर्ड, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, राज्यस्तरीय न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड व न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति गठित हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में श्रम मंत्री ने बताया कि प्रदेश में संगठित क्षेत्र में 550479 तो असंगठित क्षेत्र में 278964 मजदूर पंजीकृत हैं।