देहरादून। अपने सपने वेलफेयर सोसाइटी मलिन बस्तियों के बच्चों की शारीरिक स्वच्छता व वेशभूषा में बदलाव के लिए अभियान चलायेगी। यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि संस्था असहाय व जरूरतमंद बच्चों की जीवनशैली में बदलाव व उन्हें शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है। कई ऐसे जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिला कराया गया है जो पहले या तो कूड़ा बीनते थे अथवा लोगों के घरों में साफ-सफाई करने जाते थे। बताया कि मलिन बस्तियों में विशेष अभियान चलाकर बच्चों की शारीरिक स्वच्छता के लिए जागरूक किया जायेगा। मलिन बस्तियों में रहने वाले ऐसे परिवारों को भी एक हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा जो अपने बच्चों की शारीरिक स्वच्छता पर ध्यान देंगे।