देहरादून। महंत इन्दिरेश अस्पताल एवं ओएनजीसी के बीच सुपरस्पेशलिटी सेवाओं को लेकर अनुबंध हुआ है। अनुबंध के तहत ओएनजीसी के कर्मचारियों को इन्दिरेश अस्पताल की सुपरस्पेशलिटी सेवाओं का लाभ मिलेगा। ओएनजीसी के कर्मचारी एक अप्रैल से सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय राय ने ओएनजीसी के साथ हुए अनुबंध की जानकारी दी। डा. राय ने बताया कि अनुबंध के तहत ओएनजीसी के कर्मचारियों को न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी एवं मनोरोग विभाग (साइकैट्री विभाग) की सेवाओं का लाभ मिलेगा। ओएनजीसी कर्मचारी इन्दिरेश अस्पताल में सीजीएचएस दरों पर कैश लेस सेवा का लाभ ले पाएंगे। उन्होंने कहा क अन्य सेवाओं के लिए भी ओएनजीसी प्रबन्धन एवं अस्पताल प्रबन्धन के बीच अनुबंध को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि महंत इन्दिरेश अस्पताल ईएसआईसी, सीजीएचएस, ईसीएचएस सहित 60 अन्य सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं के लिए प्राधिकृत अस्पताल है।