देहरादून। आईएसबीटी से घंटाघर तक की तरह हरिद्वार-घंटाघर रोड को भी अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पहले चरण में सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है।
विभागीय टीम ने प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज वर्कशाप तक 16 अतिक्रमण को चिह्नित किया है। इन पर लाल निशान लगाया गया। खास बात यह कि प्रिंस चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की मूर्ति भी अतिक्रमण की जद में आई है। टीम ने इस मूर्ति पर भी लाल निशान लगा दिया है। धर्मपुर सब्जी मंडी से नेहरू कालोनी रोड तक भी सड़क की चौड़ाई नापकर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया है। अतिक्रमण चिह्नीकरण का कार्य अगले एक-दो दिन तक जारी रहेगा। इस रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने अलग-अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हुए हैं। इन्ही की अगुवाई में आने वाले दिनों में अतिक्रमण ध्वस्त किया जायेगा।