रुद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालयों में अब छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे। छात्रों की भाषण प्रतियोगिता कर उनकी योग्यता के आधार पर छात्रसंघ का गठन किया जाएगा।
ऊखीमठ में नगर पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि राज्य के शौर्य चक्र से सम्मानित वीरों की फोटो महाविद्यालयों में लगाई जाएगी। जिससे छात्र उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में निर्वाचन के स्थान पर उम्मीदवार के छात्र-छात्रओं के सम्मुख पांच मिनट का भाषण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाषण के आधार पर ही छात्र संघ के पदाधिकारियों का चुनाव होगा। इसी के साथ महाविद्यालय में राष्ट्रगान भी होगा। दुग्ध विकास पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से दुग्ध समितियों को बीस लीटर दूध देने वाले एक वाटरप्रूफ बाल्टी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाली न्याय पंचायत को पेट्रोल पंप सरकार देगी। सरकार से महत्वपूर्ण विकासपरक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी के अलावा केएस पंवार, विजय कप्रवाण, राजेन्द्र अंथवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री उपस्थित थे।