देहरादून। विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से ऐन पहले किए गए 200 से अधिक सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के तबादलों को नई सरकार ने हरी झंडी दिखा दी। दो महीने बाद तबादलों को अनुमति देते हुए शासनादेश जारी किया गया है।
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पिछली सरकार की ओर से शिक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए थे। बीते वर्ष 29 दिसंबर, 31 दिसंबर और तीन दिसंबर को जारी तबादला आदेशों में शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया था। बोर्ड परीक्षाएं 10 अप्रैल को समाप्त होने के बाद नई तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने का ख्वाब देख रहे शिक्षकों को नई सरकार ने झटका दिया था। प्रवक्ता व सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर किए गए तबादलों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया था।
दो माह से ज्यादा समय बीतने के बाद नई सरकार ने आचार संहिता से पहले किए गए माध्यमिक शिक्षकों के तबादलों को अनुमति दे दी। इस संबंध में शासन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि इसी तरह प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों पर भी रोक लगाई गई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने 22 प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों पर रोक हटाते हुए उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश दिए थे। इन शिक्षकों को भी राहत देने पर मुहर लग चुकी है।