मानव भारती स्कूलः लक्ष्य कंतूर हेड ब्वाय और मेघा कुकरेती हेड गर्ल

छात्र परिषद और सभी हाउस के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई
देहरादून। मानवभारती स्कूल के छात्र परिषद में लक्ष्य कंतूर हेड ब्वाय और मेघा कुकरेती हेड गर्ल चुने गए। छात्र परिषद की कार्यकारिणी में अभिषेक नौटियाल व अंजलि पंवार स्पोर्ट कैप्टन, वैभव निझावन व अंजलि पंवार अनुशासन प्रभारी, ऋषिका गुसाईं सांस्कृतिक प्रभारी और नेहा भट्ट एडिटोरियल इंचार्ज चयनित हुए। इनके साथ विक्रमशिला, नालंदा, पंचशिला व तक्षशिला हाउस के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी सदनों ने मार्च पास्ट किया।
मानवभारती स्कूल परिसर में आयोजित शपथग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। विद्यालय के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर, वाइस प्रिंसिपल अजय गुप्ता , पीके ध्यानी और सीनियर टीचर अनुराधा मेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने समूह गान गलत मत कदम उठाओ, सोच कर चलो, विचार कर चलो… किया। निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ने हेड ब्वाय लक्ष्य कंतूर व हेड गर्ल मेघा कुकरेती तथा सभी हाउस के कैप्टन को बैज और ध्वज प्रदान किए। वाइस प्रिंसिपल अजय गुप्ता और सीनियर टीचर अनुराधा मेहरा ने छात्र परिषद और हाउस पदाधिकारियों को बैज लगाए।
डॉ. फराह समीर के निर्देशन वाले विक्रमशिला हाउस ( यलो हाउस) में ऋषभ गुसाईं कैप्टन ब्वाय व यशिका ह्यांकी कैप्टन गर्ल, अभिषेक राणा वाइस कैप्टन ब्वाय व रिया भंडारी वाइस कैप्टन गर्ल, शिवांशु सिंह प्रीफेक्ट्स ब्वाय व अंजलि राणा प्रीफेक्ट्स गर्ल तथा निहारिका त्यागी कलचरल इंचार्ज चुने गए। डॉ. अनंतमणि त्रिवेदी के निर्देशन वाले नालंदा हाउस ( रेड हाउस) में अभिजीत चौधरी कैप्टन ब्वाय व आयुषी पुंडीर कैप्टन गर्ल, मानस खंडूड़ी वाइस कैप्टन ब्वाय व रितिका नेगी वाइस कैप्टन गर्ल, सागर मनिहारी प्रीफेक्ट्स ब्वाय व मानसी नेगी प्रीफेक्ट्स गर्ल तथा अनीता कलचरल इंचार्ज चयनित किए गए।
शिक्षिका अनुराधा मेहरा की देखरेख में संचालित पंचशिला हाउस (ब्लू हाउस) में अजीत पंवार कैप्टन ब्वाय व पूजा मिश्रवान कैप्टन गर्ल, आयुष जखमोला वाइस कैप्टन ब्वाय व आकांक्षा ढौंडियाल वाइस कैप्टन गर्ल, अमित पंवार प्रीफेक्ट्स ब्वाय व इशिका पथरिया प्रीफेक्ट्स गर्ल तथा रितिका कठैत कलचरल इंचार्ज बने। शिक्षिका चारू कोहली के निर्देशन वाले तक्षशिला हाउस (ग्रीन हाउस) में विकास तोमर कैप्टन ब्वाय व दिव्या पंवार कैप्टन गर्ल, सिद्धार्थ बलोदी वाइस कैप्टन ब्वाय व प्रज्ञा किमोठी वाइस कैप्टन गर्ल, सुमित रोकैया प्रीफेक्ट्स ब्वाय व मानसी नेगी प्रीफेक्ट्स गर्ल तथा मेघा काला कलचरल इंचार्ज चुने गए।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. हिमांशु शेखर ने कहा कि छात्र परिषद का गठन छात्र-छात्राओं में जिम्मेदारी का भाव जगाने के लिए किया गया है। उन्होंने छात्र परिषद और सभी हाउस से अपेक्षा की कि वो विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने तथा रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में विद्यालय प्रबंधन को सहयोग देंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। सभी हाउस ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रगान के साथ छात्र परिषद समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *