जीआरपी जवान ने चलती ट्रेन में किया था दुराचार
देहरादून। बिजनौर में एक मुस्लिम रोजेदार महिला के साथ चलती ट्रेन में रेप करने के आरोपी जीआरपी जवान कमल शुक्ला को फांसी देने की मांग को लेकर खालिदमुल इस्लाम संस्था से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने मांग पर आवश्यक कार्यवाही की उम्मीद के साथ प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संस्था से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी आजाद अली के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए, जहां उन्होंने अपनी मांगो के समर्थन में जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में आजाद अली ने कहा कि बिजनौर में एक मुस्लिम रोजेदार महिला के साथ चलती ट्रेन में जिस तरह से जीआरपी के जवान कमल शुक्ला के द्वारा दुराचार किया गया, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि कमल शुक्ला जैसे लोग जिनको जनता की रक्षा के लिए रखा गया है वो ही आम जनता के भक्षक बने हुए है ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। बाद में उन्होंने मांग पर आवश्यक कार्यवाही की उम्मीद के साथ प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदर्शन करने वालों में संयोजक महिला मोर्चा ताहिरा सैफी के अलावा संस्था से जुड़े अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।