देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 21 चिकित्सकों को मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड-2019 से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सभी 21 चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर नवाजा और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानव जीवन से जुडा विषय है। चिकित्सकों पर मानव जीवन की रक्षा का बड़ा दायित्व रहता है, इसीलिये समाज में चिकित्सकों को आदर व बड़े सम्मान से देखा जाता है। उन्होंने चिकित्सकों से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने में भी सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर जिन चिकित्सकों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया उनमें डा. पंकज अरोड़ा (न्यूरो सर्जन), डा. जे.पी नवानी (ओर्थोपैडिक सर्जन), डा.डी.एम. काला (ई.एन.टी. सर्जन), डा. विक्रम सिंह (वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ), डा. संजय प्रकाश सक्सैना, डा. हर्ष कुमार जोहरी (एम.एस आर्थो), डा. विपिन वैश्य (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डा. राकेश गोयल (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डा. सुमित बोहरा (बाल रोग विशेषज्ञ), डा. के.बी. जोशी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. तरूण जैन, डा. गोपाल जी शर्मा (सीनियर फिजीशियन), डा. संजय गाँधी, डा. नितिश काम्बोज, (मास्टर इन लेजर डेन्टीस्ट), डा. हंस राज अरोड़ा एम.डी (मेडिसन), डा. एन.वी. श्रीवास्तव (हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. डी.पी. सिंह (सी.आर.सी. लेजर सेन्टर), डा. वरूण सरीन (स्किन विशेषज्ञ), डा. मुक्ता बोहरा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. संगीता जैन, डा. कविता सिंह सम्मिलित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानव जीवन से जुडा विषय है। चिकित्सकों पर मानव जीवन की रक्षा का बड़ा दायित्व रहता है, इसीलिये समाज में चिकित्सकों को आदर व बड़े सम्मान से देखा जाता है। उन्होंने चिकित्सकों से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने में भी सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर जिन चिकित्सकों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया उनमें डा. पंकज अरोड़ा (न्यूरो सर्जन), डा. जे.पी नवानी (ओर्थोपैडिक सर्जन), डा.डी.एम. काला (ई.एन.टी. सर्जन), डा. विक्रम सिंह (वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ), डा. संजय प्रकाश सक्सैना, डा. हर्ष कुमार जोहरी (एम.एस आर्थो), डा. विपिन वैश्य (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डा. राकेश गोयल (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डा. सुमित बोहरा (बाल रोग विशेषज्ञ), डा. के.बी. जोशी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. तरूण जैन, डा. गोपाल जी शर्मा (सीनियर फिजीशियन), डा. संजय गाँधी, डा. नितिश काम्बोज, (मास्टर इन लेजर डेन्टीस्ट), डा. हंस राज अरोड़ा एम.डी (मेडिसन), डा. एन.वी. श्रीवास्तव (हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. डी.पी. सिंह (सी.आर.सी. लेजर सेन्टर), डा. वरूण सरीन (स्किन विशेषज्ञ), डा. मुक्ता बोहरा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. संगीता जैन, डा. कविता सिंह सम्मिलित थे।