देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मैं कांग्रेस की बालिका वधु हूं और अगर मेरा जेल जाना पार्टी को लाभ पहुंचाता है तो सीबीआइ मुझे हथकड़ी डालकर मेरे घर से ले जाए। यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का।
स्टिंग प्रकरण में सीबीआई जांच पर मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी नेतृत्व को बता दिया है कि सीबीआइ को जांच में पूरा सहयोग करूंगा। उन्होंने राज्य की जनता से सवाल किया कि क्या उत्तराखंड में इस तरह की वैमनस्यजनित राजनीति होनी चाहिए। अगर यह परंपरा भविष्य में कैंसर का रूप ले ले तो इसके भयावह परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने टिप्पणी की, मैं कांग्रेस की बालिका वधु हूं और अगर मेरा जेल जाना पार्टी को लाभ पहुंचाता है तो CBI मुझे हथकड़ी डालकर मेरे घर से ले जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह अब तक नहीं समझ पाए है कि उनके स्टिंग से अपराध कैसे बनता है। उनका कहना था कि उसी व्यक्ति द्वारा किए गए दो स्टिंग में पैसों का लेनदेन दिखाई दिया है, तो क्या वे शास्त्र सम्मत हैं और मेरा स्टिंग अपराध। उन्होंने कहा कि तथ्य कह रहे हैं कि स्टिंग में मैंने कोई अपराध नहीं कियाए क्योंकि मेरे पास कोई मोटिव ही नहीं था। विदित हो कि मार्च 2016 के स्टिंग प्रकरण, जिसमें सरकार बचाने के लिए लेनदेन का वीडियो सामने आया था, पर सीबीआइ ने नैनीताल हाईकोर्ट को बताया है कि वह इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने जा रही है।