यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुल से नीचे गिरी बस, 29 की मौत

नई दिल्ली/लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बस के पुल से नीचे गिर जाने के कारण 29 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 18 अन्य घायल हो गये। रोडवेज की यह बस दिल्ली जा रही थी। यूपी सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। इसके अलावा जांच के आदेश भी दिये गये है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली जा रही ऱोडवेज की बस UP33 AT 5877 है,  है, आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर झरना नाले की खाई में गिर गई, हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। इस हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं. बस में करीब 50 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त बस अवध डिपो की बताई जा रही है। यूपी सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रशासन को घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों की मदद करने का निर्देश भी दिया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन आयुक्त, मंडल आयुक्त और आगरा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वाली एक समिति को 24 घंटे के भीतर घटना की जांच करने का आदेश दिया है।’’ यह समिति दुर्घटना के कारणों को लेकर रिपोर्ट देगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की भी सिफारिश करेगी। आगरा के डीएम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ”बस स्पीड में होगी और ड्राइवर के नींद में होने की वजह से ये हादसा हुआ है।
हादसे पर पीएम ने किया ट्वीट
आगरा हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए बस हादसे से आहत हूं। उन परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग तेजी से ठीक हों। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *