11 विकासखण्डो में 75 विद्यालय क्षतिग्रस्त व असुरक्षित
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी सविन बसंल ने बताया कि आपदा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद के 11 विकासखण्डो में विभिन्न प्राथ्मिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल एवं इण्टर के 75 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जो क्षतिग्रस्त व असुरक्षित है तथा जो अन्यत्र संचालित हो रहे है।
इनमें से 22 विद्यालयों को जिला योजना के अन्तर्गत बनाया जा रहा है। 29 विद्यालयों को चरणबद्व तरीके से सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाया जा रहा है। 19 विद्यालय ऐसे है जो बरसात के दिनो में अन्यत्र पटवारी चैकियों, पंचायत घरो आदि में संचालित किये जा रहे है इसके लिए कार्यवाही करने को मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया है। जनपद के 5 स्कूल जिला योजना व सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि ‘टैण्ट में चल रहा है राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणपाथर‘ के सम्बन्ध में मुख्य शिक्षाधिकारी से आख्या माॅगी गयी थी उन्होंने अपनी आख्या में बताया कि इस विद्यालय के पुर्नः निर्माण हेतु 2016-17 में जिला योजना के अन्तर्गत 26.36 लाख रू0 स्वीकृत किया गया था और कार्यदायी संस्था जिला पंचायत अल्मोड़ा द्वारा इसका निर्माण किया जाना था। मुख्य शिक्षाधिकारी ने अपनी आख्या में यह भी स्पष्ट किया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणपाथर के पुराने भवन का ध्वस्तीकरण के उपरान्त समतलीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि रणपाथर में स्कूल भवन ध्वस्तीकरण कार्य किया गया है वहाॅ पर पक्का मीडडे मील का भवन पूर्व में बनाया गया है उसी के समीप एक टिन छत भी पड़ी है अत्यधिक बारिश होने पर सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को अवकाश पर घर भेज दिया जाता है। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व खण्ड शिक्षाधिकारी को इस पर नजर रखने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड हवालबाग में 09, ताकुल में 03, भैसियाछाना में 05, धौलादेवी में 08, भिकियासैंण में 07, चैखुटिया में 07, सल्ट में 03, स्याल्दे में 11, लमगड़ा में 08, द्वाराहाट में 02, ताड़ीखेत में 13 विद्यालय चिन्हित किये गये है जो सुरक्षा व आपदा की दृष्टि से अन्यत्र संचालित किये जा रहे है।