युवक से नौकरी के नाम पर की धोखाधड़ी

देहरादून। ऑनलाइन जॉब प्लेसमेन्ट एंजेसी चलाने वाले कुछ तेज दिमाग लोगों ने एक युवक से नौकरी के नाम पर 82 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पटेनलगर थाना पुलिस ने नेहा नाम की युवती समेत कुछ अन्य मोबाइल नम्बर धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने कभी रजिस्ट्रेशन तो कभी वैरिफिकेशन के नाम पर कई बार अलग-अलग खातों में यह रकम जमा करवाई। मामले में चमनपुरी निरन्जनपुर निवासी युवक मनोज सिंह ने नेहा और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मनोज सिंह मूल रूप से थत्यूड़ का रहने वाला है। मनोज के अनुसार मई माह में उसने एक ऑनलाईन जॉब प्लेसमेन्ट एजेंसी में जॉब के लिए आवेदन किया। बारहवीं पास मनोज के पास इसके बाद एक कॉल आई। कॉल करने वाली ने अपना नाम नेहा बताया और मनोज से कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए उसे 2500 रुपये जमा करने होंगे। नेहा के बताए खाते में मनोज ने यह रकम जमा कर दी। इसके बाद कभी ऑनलाईन पेपर, कभी वैरिफिकेशन, कभी इन्टरव्यू, कभी ऑफर लेटर जारी करने तो कभी इंश्योरेंस के नाम पर आरोपितों ने मनोज से अलग-अलग खातो में 82,500 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद आरोपितों ने न तो कभी ऑफर लेटर भेजा और न ही कभी मनोज से संपर्क किया। हैरत की बात रही कि हर बार आरोपितों ने मनोज से केवल मोबाइल पर या ऑनलाईन ही बातें कीं। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास होने पर मनोज ने पटेलनगर पुलिस से आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मोबाइल नम्बर के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *