रांसी मैदान के निर्माण कार्यों में हुई लापरवाही पर डीएम नाराज

जिलाधिकारी ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
पौड़ी। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रान्तीय युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग, राजकीय़ निर्माण निगम द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने माह अक्टूबर के द्वितीय पखवाडे से आयोजित होने वाले खेल महाकुम्भ की तैयारियों, इन्टरनेशनल व राज्य स्तरीय तथा जिला व ब्लाक स्तर पर खेलों एवं कंडोलिया तथा रांसी में निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को जिलें में आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का कलेण्डर तैयार करने के निर्देश दिये ताकि आयोजित होने वाले खेलों के बारे में सहीसही जानकारी मिल सके। इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिले में जिला खेल प्रोत्साहन निधि/खेल समिति का गठन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस निधि से गरीब बच्चों जिनमें खेल प्रतिभा की भावना होगी उनकी मदद की जा सकेगी। डीएम ने सहायक निदेशक खेल एसके सार्की को जनपद में किसी एक खेल को चिन्हित कर खिलाड़ियों को उसका बेहतर प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले के लिए चयनित खेल से जिले को विशिष्ट पहचान दिलाने के साथ ही चयनित खेल के बेहतर परिणाम भी प्राप्त हो सकेंगे। उन्होेंने खेल विभाग तथा राजकीय निर्माण निगम को रांसी में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए आधे अधूरे कार्यों को नवंबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मैदान व पवेलियन निर्माण के कार्यों के साथ अन्य विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण इकाइयों को सचेत किया कि निर्माण कार्यों में कौताही बरती गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम श्रीनगर मायादत्त जोशी, ईई आरईएस अनिल गुप्ता, प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण अधिकारी सत्यपाल सिंह नेगी, एई निर्माण निगम एमएम बड़थ्वाल समेत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *