देहरादून। राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पॉल ने शनिवार को राजभवन के हरित प्रांगण में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘‘पुष्प प्रदशर्नी’ , पुष्प प्रतियोगिता’, का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने डाक विभाग की ओर से ‘‘वन तुलसी’ व बद्री तुलसी’ पर तैयार प्रथम दिवस आवरण का भी लोकार्पण किया। रविवार को सुबह दस बजे से आम जनता के लिए पुष्प प्रदर्शनी खुली रहेगी। शाम चार बजे राज्यपाल ‘‘ विभिन्न श्रेणियों की ‘‘प्रतियोगिता’ के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। राज्यपाल ने इस मौके डाक विभाग की ‘‘डाक टिकट प्रदर्शनी’ का भी उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में डाक टिकट संग्रह के शौकीन राज्यपाल के विशाल टिकट संग्रह में से लगभग 1800 डाक टिकटों का प्रदर्शन इस टिकट प्रदर्शनी में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। इस वर्ष राज्यपाल ने टिकट संग्रह के शौकीन विद्यार्थियों को भी इस प्रदर्शनी में शामिल कर उनके बीच प्रतियोगिता भी रखी है। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बसन्तोत्सव लोकोत्सव का एक ऐसा वार्षिक आयोजन है जहं व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ प्रकृति, संगीत, कला, सौंदर्य, मनोरंजन, खान-पान तथा प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर उपयोग की आधुनिक तकनीक सहित अन्य कई जानकारियों का लाभ आसानी से एक ही स्थान पर पा सकता है।राज्यपाल ने यह भी कहा कि परम्परागत कृषि का एक सबसे लाभकारी विकल्प होने के कारण उत्तराखंड में फूलों की खेती छोटे काश्तकारों के लिए आमदनी का एक बेहतरीन जरिया बनने के साथ ही रोजगार का माध्यम भी बन सकती है। उन्होंने कहा उत्तराखंड न केवल देवभूमि है बल्कि यह पुष्प भूमि भी है। राज्यपाल ने पेंटिंग प्रतियोगिता में आए शारीरिक, मानसिक रूप से अशक्त तथा अपवंचित वर्ग के बच्चों सहित विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों की अभूतपूर्व प्रतिभागिता देखकर कहा कि इस आयोजन के प्रति बच्चों में भी उत्साह बढ़ रहा है इससे उनके आत्मविास में वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 700 के सापेक्ष इस वर्ष 1069 ने चित्रकला प्रतियोगिता में शिरकत की है। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्यपाल के विधिपरामर्शी विवेक भारती शर्मा, वित्त नियंत्रक केसी पांडे, चीफ पोस्टमास्टर जनरल उदयकृष्ण, निदेशक उद्यान डॉ. वी.एस. नेगी सहित शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।