देहरादून। राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के व्यापक प्रचारप्रसार में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए। कर्तव्यनिष्ठा व समयबद्धता से काम सुनिश्चित किया जाए। मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। मीडिया को समाचार प्रेषण समय से किया जाए। सूचनाओं व तमाम जानकारियों से अपडेटेड रहा जाए। सोशल मीडिया का भी सरकार के कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए उपयोग किया जाए। मंगलवार को सूचना विभाग की बैठक में सूचना महानिदेशक श्री चंद्रशेखर भट्ट ने उक्त निर्देश देते हुए कहा कि आधुनिक सूचना तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सूचना महानिदेशक श्री भट्ट ने कहा कि सूचना विभाग का काम सरकार व मीडिया के बीच सेतु की भांति है। सरकार व शासन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों व निर्णयों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने में मीडिया महत्वपूर्ण सहयोगी है। साथ ही मीडिया में प्रकाशित व प्रसारित जनसमस्याओं को शासन को आवश्यक कार्यवाही के लिए उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए निरीक्षा शाखा को सुदृढ़ किया जाए। शासन व विभागों से समन्वय बनाते हुए राज्य सरकार के कार्यों, योजनाओं व कार्यक्रमों का नियमित रूप से संकलन सुनिश्चित किया जाए। सूचना महानिदेशालय में आयोजित बैठक में अपर निदेशक डा.अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक श्री राजेश कुमार, उपनिदेशक श्री नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक श्री रवि बिजारनियां सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।