राठ समिति देगी गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति

देहरादून। राठ जन विकास समिति उत्तराखंड की आयोजित बैठक में 8वीं पास करने के बाद गरीब परिवारों के बच्चों को पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष दिए जाने पर सहमति बनी।
यमुना कॉलोनी स्थित मनोरंजन सदन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने सबसे पहले पिछले वर्षो में समिति की ओर से किए गए कार्यो का विवरण पेश किया। उन्होंने कहा कि राठ भवन के लिए समिति शासन स्तर पर पत्राचार कर रही है। शासन से भूमि मिलने की उम्मीद में समिति निर्माण हेतु धनराशि एकत्रित कर रही है। इसमें अब तक एक लाख रुपये जमा किए जा चुके हैं। साथ ही समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे छात्रों को पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष की मदद की जाएगी, जो कक्षा आठ के बाद आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। इस पर बीस सदस्यों ने सहमति जताई। अध्यक्षता सुंदरलाल पोखरियाल व संचालन कुलानंद घनशाला ने किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी, हरि प्रसाद गोदियाल, आरएस रावत, एमएन वनख्वाल, हीरामणि भट्ट, पुरुषोत्तम ममगाई, दिनेश रतूड़ी, कमलेश्वर रतूड़ी, प्रेम सिंह कंडारी, गायत्री देवी, गोविंद सिंह रावत, महेश खंकरियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *